रिश्ते हुए तार – तार
यूपी के मुजफ्फरनगर में देवर और उसके दो साथियों द्वारा दुष्कर्म कर अश्लील क्लिपिंग बनाने का मामला प्रकाश में आया है। विवाहिता ने एसएसपी केबी सिंह को प्रार्थना पत्र देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
साउथ सिविल लाइंस निवासी युवती का निकाह 2015 में शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला निवासी युवक से हुआ था। वह शहर के एक इंटर कॉलेज में चपरासी है। विवाहिता ने मंगलवार को एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि पति समेत ससुराल पक्ष के लोग निकाह के बाद से ही लगातार मारपीट करते रहे हैं।
18 फरवरी को देवर बहकाकर घर से बुलाकर ले गया और नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद अंजान जगह पर ले जाकर देवर ने दो साथियों के साथ मिलकर उसके साथ गैंगरेप किया और वीडियो क्लिपिंग भी बनाई। इसके बाद बदहवास हालत में लाकर घर छोड़ दिया।
आरोपी देवर ने धमकी दी कि अगर मुंह खोला तो वीडियो वायरल कर दी जाएगी। यह घटना पति और ससुराल पक्ष के लोगों को बताई तो उन्होंने मारपीट करते हुए मारने की धमकी दी और घर से निकाल दिया।
पीड़िता का कहना था कि थाने में सूचना देकर कार्रवाई की मांग की, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। भारी मशक्कत के बाद पुलिस हरकत में आई।