JIO को नहीं जीने देगा BSNL, लाया सुपर प्लान
नई दिल्ली| मुकेश अंबानी ने रिलायन्स जियो 4G को लांच क्या किया, पूरी मार्केट में कोहराम ही मच गया| पहले एयरटेल और वोडाफोन ने अपनी 4G दरें घटाई| अब सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल ने भी रिलायंस जियो से सीधी टक्कर लेते हुए बड़े ऑफर का ऐलान कर दिया है|
रिलायन्स जियो से बीएसएनएल की टक्कर
बीएसएनएल ने जल्द ही अनलिमिटेड वायरलाइन ब्राडबैंड प्लान लाने की घोषणा की है| जिसके तहत 249 रुपए में 300 जीबी ब्राडबैंड डेटा मिलेगा| महीने भर के हिसाब से देखें तो ग्राहकों के लिए डेटा लागत एक रुपये प्रति जीबी से भी कम पड़ेगी|
इस प्लान के नौ सितंबर से शुरू होने की उम्मीद है| इस प्लान में अनलिमिटेड डाटा के साथ 2MBPS की स्पीड मिलेगी|
जियो का ऑफर
–19 रूपये में एक दिन के लिए इंटरनेट
–999 रुपए में 10 जीबी डेटा- रात में अनलिमिटिड 4G
–1499 रुपए में 20 जीबी डेटा- रात में अनलिमिटिड 4G
–2499 रुपए में 35 जीबी डेटा- रात में अनलिमिटिड 4G
–3999 रुपए में 60 जीबी डेटा- रात में अनलिमिटिड 4G
–4999 रुपए में 75 जीबी डेटा- रात में अनलिमिटिड 4G