
नई दिल्ली। रिलायंस JIO जब से आया है तब से इसने पुरे देश में धमाल मचाया है। jio के चलते तमाम टेलीकोम कंपनियां घाटे में चल रही हैं। इसके उजर्स हर दिन बढ़ते जा रहे हैं, और हो भी क्यों न किसे फ्री कॉलिंग और फ्री डेटा नहीं चाहिए। हालांकि अब मुकेश अंबानी का मूड बदल चूका है, और मार्च में ये फ्री की सुविधा ख़त्म होने जा रही है। जिसके चलते रिलायंस जिओ के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जिओ यूजर्स के लिए एक नया रिलायंस JIO प्राइम मेंबरशिप का प्लान पेश किया है जिसकी शुरूआत 1 मार्च से हो रही है।
रिलायंस JIO ने बदला अपना मूड
प्राइम मेंबरशिप के तहत यूजर्स 31 मार्च 2018 तक जिओ हैप्पी न्यू ऑफर का फायदा एक साल तक उठा सकते हैं। जिओ के इस मेंबरशिप ऑफ़र में यूजर्स को एक साल के लिए 99 रुपए की सब्सक्रिप्शन फीस देनी होगी जिसके बाद उन्हें 303 रुपए प्रतिमाह देने होंगे।
अगर आप ऐसा करते हैं तो आप अभी चल रहे हैप्पी न्यू ईयर का फायदा उठा सकते हैं। मतलब आप फ्री में कॉल कर सकते हैं और साथ ही साथ रोजाना 1 GB का 4G डेटा भी आपको मिलेगा। जिओ यूजर्स 1 मार्च से 31 मार्च तक जिओ की प्राइम मेंबरशिप का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं।
सब्सक्रिप्शन नहीं लेने पर उनका नंबर जिओ के प्रीपेड या पोस्टपेड कनेक्शन में बदल जाएगा। इसके बाद उन्हें जिओ के टैरिफ प्लान के आधार पर बिल भरना होगा अथवा रिचार्ज कराना होगा। आपको बता दें कि यह कंपनी सितंबर में ही कुछ टैरिफ प्लान भी पेश कर चुकी है। इस दौरान जिओ यूजर्स के लिए वॉयस कॉल फ्री होगी, लेकिन उन्हें इंटरनेट डेटा के लिए चार्ज देना होगा।
रिलायंस JIO के प्लान
आइए हम आपको JIO के टैरिफ प्लान के बारे में भी बता दें, जिओ के प्लान्स में सबसे सस्ता 19 रुपए का प्लान है, जिसमें आपको एक रात के लिए अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। और 0.1 जीबी 4G डेटा दिन में इस्तेमाल करने के लिए दिया जाएगा। वहीं 129 रुपए में 7 दिन के लिए रात में अनलिमिटेड डेटा मिलेगा और दिन के लिए .75GB 4G डेटा अलग से भी मिलेगा। इसके अलावा अगर 999 रुपए के प्लान के बारे में बात करें तो इस प्लान में 10 जीबी डेटा दिया जाएगा, जो रात में अनलिमिटिड होगा। इसके अलावा 1499 रुपए में 20 जीबी डेटा (रात में अनलिमिटिड 4G) और 2499 रुपए में 35 जीबी डेटा (रात में अनलिमिटिड 4G) दिया जाएगा।
तो अगर आपको इतना पैसा नहीं खर्च करना है तो आपको जियो का प्राइम मेंबरशिप प्लान लेना ज़रूरी है। ग्राहक माय जियो मोबाइल ऐप पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। इसके अलावा ग्राहक जियो की वेबसाइट या जियो स्टोर पर जाकर प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। यह मेंबरशिप 1 अप्रैल 2017 से लागू होगी। लेकिन सबिस्क्रप्शन लेने का आखिरी तारीख 31 मार्च 2017 होगी।
ज्यादा जानकारी के लिए वीडियो देखें :