चोरी के इल्जाम में रितेश देशमुख गिरफ्तार
मुंबई। बॉलीवुड में कॉमेडी करके ही नहीं बल्कि विलेन बनकर भी रितेश सबसे अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं। एक्टिंग की दुनिया में रितेश ने अपनी एक अलग पहचान बनाने में सफल हुए हैं। लेकिन हाल ही में पुलिस के साथ रितेश की कुछ तस्वीरों ने लोगों को चौंका दिया है। इन तस्वीरों में पुलिस ने रितेश के हाथों में हथकड़ी लगा रखी है। चोरी के इल्जाम में पुलिस ने विवेक ओबरॉय के घर से रितेश देशमुख को गिरफ्तार किया है।
बत दें, उन्होंने अस ल कोई चोरी नहीं की है। ये महज उनकी फिल्म का हिस्सा है। जिसके लिए उन्हें विवेक के घर से गिरफ्तार कर जीप में बिठाया गया। रितेश आजकल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बैंक चोर’ के प्रमोशन में लगे हुए हैं, जिसमें वह चोर की भूमिका में हें।
बीते दिनों फिलम का पोस्टर लॉन्च किया जा चुका है। फिल्म जून के महीने में पर्दे पर आने वाली है। इसमें रितेश के साथ विवेक भी नजर आएंगे जो पुलिस ऑफिसर की भूमिका में हैं। इन तस्वीरों में भी रितेश को विवेक हथकड़ी पहनाकर बाहर ला रहे हैं।
प्रमोशन के दैरान रितेश मीडिया के सामने ये बताते नजर आए कि वह असल जिंदगी में भी चोरी कर चुके हैं। विवेक ने भी बताया कि रितेश अपने बच्चों की चॉकलेट चुराते हैं। विवेक की इस बात पर हंसते हुए रितेश ने हामी भी भरी। हालांकि दोनों स्टार्स फिल्म के प्रमोशन के लिए मजाक कर रहे थे।