
मुंबई। टेलीविजन धारावाहिक ‘बढ़ो बहू’ में बढ़ो की भूमिका निभा रहीं अभिनेत्री रिताशा राठौर आगामी कुश्ती ट्रैक में परफेक्ट सीक्वेंस के लिए पहलवानी सीख रही हैं।
धारावाहिक में अपने किरदार को पूर्णता देने के लिए रिताशा न केवल जिम जा रही हैं, बल्कि सेट पर शूटिंग के दौरान मिलने वाले खाली समय में भी इसका अभ्यास करती हैं।
रिताशा ने बताया, “बेहतरीन दृश्य देने के लिए कैमरे के सामने जाने से पहले थोड़ी तैयारी की जरूरत होती है।”
उन्होंने बताया कि हाल में एक्शन दृश्यों की शूटिंग के दौरान उन्हें चोट भी लगी।
उन्होंने कहा, “मैंने अभ्यास शुरू कर दिया है, ताकि इस तरह के दृश्यों के लिए मैं अपना स्टैमिना बढ़ा सकूं। उम्मीद है कि दर्शकों को हमारी कड़ी मेहनत पसंद आएगी।”
‘बढ़ो बहू’ का प्रसारण टेलीविजन चैनल एंडटीवी पर होता है।