राहुल गांधी को अगला पीएम कैंडिडेट बताने पर आपस में भिड़े महागठबंधन नेता
बिहार। रविवार पटना में बुलाई गई महागठबंधन की संयुक्त प्रेस कांफ्रेस में तीनो पार्टियों (राजद, जदयू और कांग्रेस) के नेता आपस में भिड़ गए। विवाद कांग्रेस नेता द्वारा राहुल गांधी को अगला पीएम कैंडिडेट बताने पर शुरू हुआ। दरअसल यह प्रेस कांफ्रेस आपस में एकता को दिखाने के लिए रखी गई थी।
महागठबंधन के नेताओं ने इस प्रेस कांफ्रेस के दौरान पहले नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में बाढ़ के बाद केंद्र सरकार ने कोई मदद नहीं करी।
लेकिन मीडिया ने जैसे ही सवाल पूछा कि 2019 के लिए पीएम कैंडिडेट कौन होगा, बिना देर करे बिहार कांग्रेस अध्यक्ष और नितीश सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने ऐलान कर दिया की 2019 में केवल राहुल गांधी ही पीएम कैंडिडेट होंगे।
राहुल गांधी को अगला पीएम कैंडिडेट बताने पर नेताओं में फूट
कांग्रेस की तरफ से इस जवाब को सुनकर वहां पर मौजूद राजद और जदयू के नेता भड़क गए और उनकी नाराज़गी साफ नज़र आने लगी। जदयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह कांग्रेस के इस दावे को 2019 में वक्त होने का हवाला देकर टाल गए और प्रेस कांफ्रेस से निकल गए। नारायण सिंह ने कहा अभी 2019 में बहुत दूर है इतनी जल्दी प्रधानमंत्री के नाम पर फैसला लेना गलत होगा।
बता दें कि जदयू 2019 में प्रधानमंत्री पद के लिए नितीश कुमार को देख रही है इसलिए जदयू के लिए राहुल गांधी का नाम सुनना किसी बुरे सपने से कम नहीं था।
राजद के प्रदेश अध्यक्ष ने भी साफ कर दिया कि अभी हम लोगों ने इस मुद्दे पर कोई फैसला नहीं लिया हैं। 2019 आने में अभी समय है। सरकार का कौन प्रधानमंत्री चेहरा होगा उस समय तय किया जाएगा।
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का कहना है कि ‘नारायण सिंह कांग्रेस में हैं उनका राहुल का नाम लेना स्वाभाविक है।’