राहुल गांधी के लिए भी मोदी ने की दिल से दुआ
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के लिए दुआएं की हैं। मोदी ने तेज बुखार से जूझ रहे राहुल के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। पीएम मोदी के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने भी राहुल के लिए कामना की।
राहुल गांधी के लिए की दुआ
इसको लेकर जे पी नड्डा ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि उन्हें प्रधानमंत्री मोदी से पता चला कि राहुल गांधी की तबियत ठीक नहीं है। प्रधानमंत्री उनके स्वास्थ्य को लेकर काफी फिक्रमंद हैं। उन्होंने पीएम की चिंता को देखते हुए उनकी सेहत के बारे में पता किया और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
कांग्रेस ने पिछले सप्ताह यह कहते हुए राहुल की पुदुच्चेरी, तमिलनाडु और केरल की चुनाव रैलियां रद करने की घोषणा की थी कि उन्हें तेज बुखार है। सूत्रों ने बताया कि राहुल की तबीयत अभी भी नासाज है और डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।