राहुल गांधी का हमला, ‘मोदी की गलत नीतियों के कारण कश्मीर जल रहा है’
नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने जम्मू एवं कश्मीर में अशांति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया।
यह भी पढ़ें : शंकर सिंह वाघेला के मास्टर स्ट्रोक पर कांग्रेस चारों खाने चित, BJP को होंगे 5 बड़े फायदे
राहुल ने शुक्रवार को यहां संवाददाताओं से कहा, “मैं बहुत समय से कह रहा हूं कि मोदीजी और राजग की नीतियों के कारण जम्मू एवं कश्मीर में अशांति फैली है।”
उन्होंने कहा, “कहा जा रहा है कि कश्मीर पर चीन और पाकिस्तान से बात की जाएगी। लेकिन कश्मीर भारत है और भारत कश्मीर।”