राहत: बीते 58 दिनों में सबसे कम कोरोना मामले दर्ज, स्वास्थ्य मंत्रालय ने खुद जारी किया आंकड़ा

देश लगातार कोरोना महामारी की मार झेल रहा है। कोरोना संक्रमण दिन पर दिन अपना विकराल रूप दिखाने पर तुला हुआ है। वायरस की दूसरी लहर भारत के लिए किसी काल से कम नहीं है। इससे अब तक लाखों की संख्या में लोग प्रभावित हो चुके हैं वहीं हजारों की संख्या में लोग अपनी जानें गवां चुके हैं। भारत की हालत कोरोना महामारी के कारण दिन पर दिन नाजुक होती जा रही है। लेकिन इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा एक राहत भरा आंकड़ा जारी किया गया। यदि बात करें स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों की तो उसके अनुसार बीते 58 दिनों में कोरोना से आने वाले मामले अब तक सबसे कम हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में आए कोरोना वायरस के नए मामले 58 दिनों में सबसे कम हैं। इसी के साथ मंत्रालय ने दैनिक पॉजिटिविटी रेट में आई कमी को लेकर जानकारी दी। उसने बताया कि पॉजिटिविटी रेट घटकर 5.78% हो गया है जो किसी राहत भरी खबर से कम नहीं है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए बयान के बाद लोगों में थोड़ी उम्मीद जाग उठी है। फिलहाल देशभर में कोरोना महामारी के खिलाफ टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है वहीं जरूरी दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील की जा रही है।

LIVE TV