
REPORT-KULDEEP AWASTHI/JHANSI
झांसी. राम जन्मभूमि निर्माण के ट्रस्टी महंत नृत्य गोपाल दास जी ने कहा है कि अब भूमि पूजन नहीं होगा, अब सिर्फ निर्माण होगा.
मंदिर निर्माण 1 महीने के अंदर प्रारंभ हो जाएगा, पैसे देश-विदेश की जनता से मिलेगा, पैसे की कभी कमी नहीं रहेगी, सरकार से धन नहीं लिया जाएगा।
मेरठ में भारत बंद के चलते हाई अलर्ट, पीएसी और आरएएफ के जवान तैनात
ना राज्यपाल से धन लेंगे ना मुख्यमंत्री से, सिर्फ जनता से ही सहयोग लिया जाएगा. किसी से भी सहयोग मांगा नहीं जाएगा, हिंदू मुसलमान के बारे में कहा जो पहले से बटे हुए हैं कभी एक नहीं हो सकते हैं।
पहले राम मंदिर निर्माण होगा उसके बाद मथुरा काशी का नंबर आएगा।