
REPORT-LOKESH/Meerut
सीएए के विरोध में 20 दिसम्बर को देशभर के कई हिस्सों में हिंसा हुई थी। मेरठ में भी इस हिंसा की आग में कई वाहन और पुलिस चौकी जली थी।
इस हिंसा में कई उपद्रवी मारे भी गए थे। वहीं अब आज भीम आर्मी के सीएए और एनआरसी के खिलाफ भारत बंद के आवाहन को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने पूरे जिले को अलर्ट घोषित किया हुआ है।
जगह-जगह पुलिस, पीएसी और आरएएफ के जवान तैनात हैं ।
पार्क, चौराहों और संवेदनशील इलाकों पर भी पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है। पुलिस-प्रशासन के अधिकारी सुबह से ही पेट्रोलिंग कर रहे हैं और हालातों का जायजा ले रहे हैं।