एजेन्सी/राजस्थान में बस-टैंकर के बीच हुए जबरदस्त भिड़ंत में 5 लोगों की मौत हो गई और करीब 40 से ज्यादा लोग घायल हुए।
यह दुर्घटना राजस्थान के जोधपुर में शनिवार की रात हुई जिसमें आमने-सामने से आ रहे बस-टैंकर के बीच टक्कर हो गई। पुलिस के मुताबिक इस दुर्घटना में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है।
दुर्घटना के बाद घायल लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार किया गया। इस घटना के बाद बस में सवार सभी यात्रियों में दहसत का माहौल है।