राजस्थान-तेलंगाना में चुनाव प्रचार का अंतिम दिन, आज खत्म हो जायेगा वार-पलटवार का दौर

नई दिल्ली। राजस्थान-तेलंगाना में आज चुनाव प्रचार का आखरी दिन है। इसी के साथ सभी सियासी दिग्गजों का वार-पलट वार भी खत्म हो जायेगा। इसी लिए सभी राजनीतिक दल लगातार एक दूसरे पर जुबानी जंग तेज कर रहे हैं।

सभी पार्टियां मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने में लगी हुई हैं। पीएम मोदी आज पाली और दौसा में जनसभा करेंगे। बीजेपी अध्यक्ष अजमेर में एक रोड शो करेंगे तो साथ ही जयपुर में एक प्रेस-कॉन्फ्रेंस करने की भी संभावना है। इसके अलावा राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे उदयपुर, बांसवाड़ा, कोटा में जनसभा करेंगी और बारां में रोड शो करेंगीं। बीजेपी के स्टार प्रचारक भी आज अपनी पूरी ताकत झोंकेंगे, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अलवर और जयपुर में जनसभा करेंगीं।

कांग्रेस भी प्रचार के आखिरी दिन अपनी पूरी ताकत लगा कर चुनाव के माहौल को अपने पक्ष में जुटाने में जुटी हुई है। आज पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट की चुनावी रैलियां हैं। सचिन पायलट सवाई माधोपुर और टोंक में जनसभा करेंगे तो वहीं गहलोत जोधपुर में दो जनसभाएं करेंगे।

कांग्रेस ने बढ़ाई अमित शाह की मुश्किलें, इस बात लेकर पहुंची चुनाव आयोग

दिग्विजय सिंह राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे के क्षेत्र झालावाड़ में मोर्चा संभाल रहे हैं। वो सीएम वसुंधरा के गृह जिले में 4 सभाएं करेंगे। दिग्विजय 11 बजे झालरापाटन के सुनेल, डेढ़ बजे पिड़ावा, 5 बजे रायपुर और रात में झालावाड़ में चुनावी सभा करेंगे।

बॉलीवुड के बैडमैन गुलशन ग्रोवर होंगे FTII के चेयरमैन?

सीकर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी रैली में कांग्रेस पर सर्जिकल स्ट्राइक, भारत माता की जय और पूर्व की गहलोत सरकार में रेप के आरोपी मंत्रियों को लेकर कांग्रेस पर बड़े हमले किए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारत माता की जय का विरोध किया है। वहीं उन्होंने कहा कि जब सर्जिकल स्ट्राइक से सेना का मनोबल ऊंचा हो रहा था तो कांग्रेस नाखुश थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गहलोत सरकार के मंत्रियों पर रेप के आरोप थे जबकि केंद्र सरकार रेप पर फांसी का कानून लेकर आई।

अब देखना ये है कि जनता किसके हाथों में सत्ता की बागडोर देती है।

LIVE TV