बॉलीवुड के बैडमैन गुलशन ग्रोवर होंगे FTII के चेयरमैन?
मुंबई.बैडमैन गुलशन ग्रोवर फिल्म ऐंड टेलिविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) के नए चेयरमैन हो सकते हैं। गुलशन ग्रोवर को सुभाष घई की फिल्म ‘राम लखन’ में में निभाए गए बेहतरीन किरदार के बाद इस सम्मानित पद के लिए अप्रोच किया गया है।
गुलशन करीब 4 दशकों से हिंदी सिनेमा से जुड़े हुए हैं। गुलशन ने अपने अब तक अपने करियर में 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। गुलशन की खास बात यह भी है कि वह हिंदी सिनेमा के अलावा इंग्लिश, फ्रेंच, जर्मन और नेपाली सिनेमा से भी जुड़े रहे।
करियर के शुरुआती दिनों में गुलशन ऐक्टिंग टीचर के तौर पर भी जानें जाते थे। गुलशन ग्रोवर ने कई बॉलिवुड ऐक्टर्स जैसे संजय दत्त, विजेता पंडित, सनी देओल, कुमार गौरव और टीना मुनीम को ऐक्टिंग की ट्रेनिंग दी। दिल्ली के श्रीराम कॉलेज से इकमॉमिक्स में ग्रेजुएट गुलशन ने खुद रोशन तनेजा के ऐक्टिंग स्कूल से ट्रेनिंग ली थी और वह कई बार सिमेना पर बात करने के लिए पुणे स्थित एफटीआईआई भी जा चुके हैं।
शेयर बाजार ने अपनाया गिरावट का रुख…
बता दें कि 31 अक्टूबर को अनुपम खेर ने FTII के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था। अनुपम ने इसके पीछे अपने बिजी शेड्यूल और नए इंटरनैशनल शो ‘न्यू ऐम्स्टरडैम’ को कारण बताया। अनुपम के इस नए शो की शूटिंग अभी चल रही है और इसके लिए उन्हें करीब 9 महीने तक अमेरिका में रहना पड़ सकता है। अनुपम ने कहा कि इस काम के चलते वह एफटीआईआई के मैनेजमेंट और स्टूडेंट्स पर खास ध्यान नहीं दे पाएंगे और इसलिए उन्होंने इस पद से हटने का फैसला कर लिया। अनुपम को अपने पद से हटे एक महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है और अभी तक इस बात का फैसला नहीं हो सका है कि अब कौन एफटीआईआई का अगला चेयरमैन बनेगा। वहीं मुंबई मिरर ने गुलशन ग्रोवर से जब इस खबर के बारे में बात करने की कोशिश की तो गुलशन ने कहा कि वह इसपर अभी कोई कॉमेंट नहीं करना चाहते।