जैसलमेर। उरी हमले के बाद से भारत सरकार सीमा सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठा रही है। इसी सिलसिले में आज गृहमंत्री राजनाथ सिंह समेत चार राज्यों के आला प्रतिनिधि जैसलमेर पहुंच रहे हैं। यह राज्य हैं राजस्थान, पंजाब, गुजरात और जम्मु-कश्मीर। चार राज्यों के बॉर्डर पर पाक से निपटने के लिए क्या कुछ किया जाए, इसके लिए रणनीति शुक्रवार को बनाई जाएगी।
Jaisalmer (06.10.16): Rajasthan Chief Minister Vasundhara Raje offered prayers at Shri Tanot Mata Temple pic.twitter.com/4mnpckXJyB
— ANI (@ANI) October 7, 2016
बैठक जैसलमेर में होनी है, जिसमें बॉर्डर की स्टेटस रिपोर्ट पर बात होगी, आगे की रणनीति बनाई जाएगी। बैठक के लिए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पहले से ही जैसलमेर पहुंच चुकी हैं। इस बैठक के लिए सभी राज्यों के सीएम को पहुंचना था, लेकिन अब वहां के प्रतिनिधि पहुंच रहे हैं। वे अपने-अपने राज्यों की बॉर्डर संबंधी स्टेटस रिपोर्ट पेश करेंगे और फिर उनकी आगे की रणनीति पर बात करेंगे।
यह भी पढ़ें: सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पीएम मोदी बने भगवान, मिली दुर्गा पंडाल में जगह
Vasundhara Raje prayed for national security ahead of HM's meeting with CMs/ HMs of Rajasthan, Gujarat, Punjab & J&K in Jaisalmer today.
— ANI (@ANI) October 7, 2016
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश की जनता को फेसबुक 8 अक्टूबर को देगा खास संदेश
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गुरुवार को जैसलमेर के तनोट में शक्तिपीठ मां तनोटराय के मन्दिर में विशेष पूजा अर्चना की। शारदीय नवरात्रि पंचमी पर जब वे यहां पहुंची तो सीमा पर तैनात फोर्स का मनोबल काफी बढ़ा हुआ दिखाई दे रहा था।