सीनियर जर्नलिस्ट राजदेव रंजन की हत्या, पुलिस कर रही छानबीन
सीवान। बिहार के सीवान क्षेत्र में एक हिन्दी दैनिक के ब्यूरो चीफ और वरिष्ठ पत्रकार राजदेव रंजन की गोली मारकर हत्या कर दी गई। खबरों के मुताबिक अपराधी दो मोटरसाइकिल पर सवार थे और घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। अस्पताल ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गई। अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस छानबीन कर रही है।
राजदेव रंजन की हत्या
घटना तब हुई जब राजेदव अपने ऑफिस से वापस लौट रहे थे। रात आठ बजे के करीब टाउन थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज के समीप अज्ञात अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। बताया जा रहा है कि एक गोली उनके सिर और दूसरी गर्दन में लगी। गंभीर रूप से जख्मी राजदेव रंजन को पुलिस अस्पताल ले गई, लेकिन रास्ते में भी उनका देहांत हो गया।