दिग्‍गज स्‍टार्स की राह पर राजकुमार, इन तस्‍वीरों में दिखा डेडिकेशन

राजकुमार रावमुंबई। राजकुमार राव आज के दौर में बॉलीवुड के डेडिकेटेड एक्‍टर में से एक हैं। राजकुमार राव बॉलीवुड के उन दिग्‍गज स्‍टार्स की तरह बनते जा रहे हैं जो अपने किरदार को जीने के लिए हर भरसक प्रयास कर डालते हैं। राजकुमार अपने अबतक के करियर में कई फिल्‍में कर चुके हैं।

राजकुमार की फिल्‍मों को न केवल दर्शक पसंद करते हैं बल्कि क्रिटिक्‍स की ओर से भी उन्‍हें काफी सराहना मिलती है। राजकुमार अमूमन अबतक अपनी सभी फिल्‍मों में अलग तरह के किरदार निभा चुके हैं। राजकुमार की सभी फिल्‍मों में निभाए गए किरदार आज भी दर्शकों के जहन में जिंदा हैं।

यह भी पढ़ें:अरशद को नहीं मिलता फेवरेट काम करने का मौका

काई पो चे, क्‍वीन, सिटीलाइट्स जैसी फिल्‍मों के अलावा कई फिल्‍मों में उनके किरदार यादगार रहे हैं। राजकुमार के करियर में शाहिद जैसी फिल्म मील का पत्‍थर साबित हुई थी, जिसके लिए उन्‍हें फिल्‍म्फेयर और नेशनल अवार्ड तक मिल चुका है।

साल 2017 की शुरुआत से राजकुमार  की दो फिल्‍मों पर्दे पर आ चुकी हैं। दोनों फिल्‍मों के लिए उनकी काफी सराहना भी हुई है। ‘ट्रैप्‍ड’ और ‘बहन होगी तेरी’ जैसी जबरदस्‍त फिल्‍मों के बाद अब राजकुमार बोस नाम की वेब सीरीज में अपनी जबरदस्‍त एक्टिंग से सबका दिल जीतने की तैयारी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने जताई मुक्केबाजी लीग में टीम खरीदने की इच्छा

राजकुमार नले सोशल मीडिया पर इस साल के अपने तीन प्रोजेक्‍ट के किरदारों का कोलाज बनाकर अपनी महनत दिखाई है। राजकुमार की इन तस्‍वीरों में फिल्‍म ‘बहन होगी तेरी’, ‘ट्रैप्‍ड‘ और ‘बोस’ में निभाए उनके किरदार नजर आ रहे हैं। तस्‍वीरों के जरिए उन्‍होंने बताना चाहा है कि किस तरह उन्‍होंने अपने हर किरदार के लिए महनत की है।

शुरुआती दो फिल्‍मों में स्लिम और फिट बॉडी के बाद राजकुमार अपकमिंग वेब सीरीज के लिए अपना वजन बढ़ा रहे हैं। इस बात का सबूत उनके द्वारा शेयर की गई तस्‍वीर हैं। कुछ ‍दि‍नों पहले राजकुमार की एक और तस्‍वीर सामने आई थी जिसमें वह आधे गंजे अवतार में नजर आए थे। उनका वह लुक भी वेबसीरीज बोस के लिए था।

फिल्‍म ट्रैप्‍ड के लिए उन्हें काफी दिनों तक 20-22 दिन तक केवल ब्लैक कॉफी और दो गाजर खाकर गुजारा करना पड़ा था। ‘बोस’ में अपने किरदार के लिए वह हचककर पिज्जा और बिरयानी खा रहे हैं। अबतक वह 11 किलो वजन बढ़ा चुके हैं।

 

LIVE TV