
मुंबई: बॉलीवुड की सबसे चर्चित स्टार आलिया भट्ट अपने बॉलीवुड करियर में सफलता की सीढ़ी चढ़ रही हैं । एक के बाद एक हिट फिल्में देकर आलिया डायरेक्टर-प्रोड्यूसर की लिस्ट में टॉप पर हैं । आलिया की अपकमिंग फिल्म ‘कलंक’ है । वो इस फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रही हैं । फिल्म में आलिया और वरुण धवन की लव स्टोरी देखने को मिलेगी।

बता दें की वहीं रील लाइफ आलिया और रणबीर कपूर की लव स्टोरी चल रही है। आलिया और रणबीर ने अब खुलकर अपने प्यार को स्वीकारना शुरू कर दिया है । हाल ही में एक इंटरव्यू में आलिया ने रणबीर के साथ रिश्ते को लेकर कई बातें बताईं । आलिया ने कहा कि वो पहली बार अपने रिलेशन के बारे में इतनी बात कर रही हैं।
उनका कहना हैं की मैं इस बारे में ज्यादा बात इसलिए नहीं करना चाहती, क्योंकि यह मेरे लिए पवित्र है। हम दोनों इसलिए भी ज्यादा बाहर साथ-साथ नहीं घूमते, क्योंकि फिर यह पब्लिक वाला लव हो जाएगा। हमारे लिए यह पब्लिक वाला लव नहीं है। हमारे लिए यह बहुत निजी है।
उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने आज अगर दुनिया के सामने ये कुबूल किया कि रणबीर मेरा प्यार हैं, तो वह इसलिए कि उन्होंने मुझे एक नया शेड दिया है, जो मैंने पहले कभी महसूस नहीं किया। मैं उस एहसास को आज महसूस कर रही हूं। मैंने अपनी स्पीच में भी कहा था कि वह मेरे दिल में मुस्कान लाते हैं और आंखों में चमक।
दरअसल इससे ज्यादा मैं क्या कहूं?वह मेरे बहुत अच्छे दोस्त भी हैं और एक रिलेशनशिप में फ्रेंडशिप पाना बहुत जरूरी है। अपने प्यार को लेकर भी मैं बहुत ग्रेटफुल हूं, इसीलिए इस बारे में खुलकर बात कर पाती हूं। सच तो यह है कि मैं पूरे ब्रह्मांड को बताना चाहती हूं कि रणबीर को लेकर मैं कितनी शुक्रगुजार हूं?
शादी की खबरों पर आलिया ने कहा, ‘मैं शादी नहीं कर रही। अभी शादी के लिए वक्त है। कितना वक्त है, ये कहना मुश्किल है, मगर फिलहाल शादी का प्लान नहीं है। मैंने भी कहीं पढ़ा था कि मैं मई में शादी कर रही हूं, मगर मैं बता दूं कि मैं नहीं कर रही हूं अभी शादी। जब शादी करूंगी, तो सबको बताऊंगी।
मुझे लगता है कि अभी एक के बाद एक दो शादियां हुई हैं और उसी दौरान मैंने खुलेआम आकर कह दिया कि मैं रिलेशनशिप में हूं, तो लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि ये भी शादी करनेवाली है। शादी एक ऐसी चीज है, जो सही समय पर होनी चाहिए। उसके लिए मानसिक तैयारी जरूरी है।
https://www.youtube.com/watch?v=4OwRpIeL07c