योगी सरकार का बड़ा फैसला, हर गुरुवार 1000 कैंप लगाकर बांटेगी बिजली कनेक्शन

योगीलखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की जनता को 24 घंटे बिजली देने का वादा किया था। सरकार अपने इस वादे को पूरा करने के लिए कोई कसर छोड़ना नहीं चाहती। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने सोमवार ऐलान किया कि योगी सरकार हर गुरुवार को प्रदेश भर में 1000 कैंप लगाएगी। इन कैंपों में बीपीएल परिवारों को निःशुल्क और अन्य को आसान किश्तों में बिजली कनेक्शन दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि गरीब के घर में उजाला लाने के लिए लगने वाले निःशुल्क कैम्प में जनप्रतिनिधि कनेक्शन के प्रमाण पत्र वितरित करेंगे।

दरअसल यूपी में अब तक 7 लाख 82 हजार परिवारों को नए बिजली कनेक्शन दिए जा चुके हैं। इनमें 3 लाख 95 हजार 12 बीपीएल परिवार भी शामिल हैं, जिनके घर रोशन किए जा चुके हैं। सुगम संयोजन योजना के तहत बीपीएल परिवारों को मुफ्त कनेक्शन दिए गए हैं, वहीं अन्य को गांव में महज 80 रुपये और शहर में 155 रुपये में बिजली कनेक्शन मोहैया कराए गए हैं।

यह भी पढ़ें: राज्यसभा की 10 सीटों पर आज वोटिंग, गुजरात में चाणक्य से चाणक्य की जंग

ऊर्जा विभाग ने सूबे में एक बड़े स्तर पर हो रही बिजली चोरी और कनेक्शन ज्यादा से ज्यादा बांटने की योजना के तहत अब शहरी व ग्रामीण क्षेत्रो के हर वर्ग के गरीब उपभोक्ताओ को उनके क्षेत्रो व गांवो मे बिजली कैंप लगाकर कनेक्शन बांटने की तैयारी कर ली है।

खुद मंत्री ​का मानना है कि ज्यादा कनेक्शन होंगे तो बिजली चोरी थमेगी। साथ ही इससे मिलने वाले राजस्व से विभाग को 2019 के पहले हर गांव-हर घर तक बिजली पहुचाने के मिशन में भी एक बड़ी सहायता मिलेगी।

LIVE TV