
आगर। यूपी के ज्ञानपुर से निषाद पार्टी के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा ने शनिवार को फिर से अपनी हत्या की आशंका जताई। मीडिया से बात करते हुए विधायक मिश्रा ने कहा कि उनकी जान को खतरा है। उन्होंने आरोप लगाया कि यूपी में एक जाति और माफिया का राज है तथा ब्राह्मणों को खत्म करने की साजिश रची जा रही है।

मिश्रा ने कहा कि उन पर और उनके परिवार पर झूठे मुकदमे लादे गए हैं। बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय से दोस्ती और मुलाकात के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनकी मित्रता है लेकिन अभी कोई मुलाकात नहीं हुई है। वह सीधे महाकाल के दर्शन करने आए थे। इसके बाद दिल्ली जाने वाले थे, जहां वे इसी मामले को लेकर वकीलों से चर्चा करते।
विधायक ने मध्य प्रदेश पुलिस की तारीफ भी की। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री का आभार भी उन्होंने जताया। मीडियाकर्मियों से बातचीत में उन्होंने राजनेताओं पर तमाम आरोप लगाए। उन्होंने यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश मिश्रा और बाहुबली राजा भैया सहित कई पूर्व और मौजूदा मंत्री, सांसद एवं विधायकों के नाम लेकर उन पर आरोप लगाए।
विधायक मिश्रा के खिलाफ यूपी के कई जिलों में 73 मुकदमे दर्ज हैं। हाल ही में विधायक और उनकी पत्नी रामलली मिश्र और बेटे विष्णु पर गोपीगंज कोतवाली में केस दर्ज हुआ था। भदोही एसपी की सूचना पर शुक्रवार सुबह आगर मालवा पुलिस ने यह कार्रवाई की।