
REPORT: – सूरज मौर्या/हाथरस
यूपी के हाथरस में एक तरफा प्रेम में रिश्तो का हुआ क़त्ल, शहर के थाना कोतवाली हाथरस क्षेत्र के बुर्ज वाला कुंआ इलाके में स्थित एक रेस्टोरेंट के अंदर से बी.कॉम की एक छात्रा का शव पुलिस ने बरामद किया है। युवती का नाम खुशबू है वह शहर के ही भूरापीर इलाके की गली नंबर चार की रहने वाली है।
उसकी गला घोंटकर हत्या की गयी है और इस वारदात को अंजाम देने में जिस युवक का नाम सामने आ रहा है. वह रिश्ते का मामा बताया जा रहा है। आशंका तो यह भी है कि प्रेम प्रसंग के चलते युवती की हत्या हुई है लेकिन एसपी का कहना है कि इस बारे में अभी युवती के परिजनों द्वारा स्पष्ट नहीं किया गया है।
जाँच में इसकी जानकारी हो सकेगी। उनका कहना है कि वारदात में शामिल बताये गए युवक की सीसीटीवी फुटेज से पहिचान कराई जा रही है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी है।
डिफेंस एक्सपो-2020 की कमान संभालने पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
मृतक छात्रा के पिता की माने तो एक तरफा प्रेम में रिश्ते के मामा ने अपनी ही भांजी का क़त्ल कर दिया।काफी समय से कर रहा था छात्रा को परेशान शादी करना चाहता मना करने पर बेटी की हत्या कर दी।
वही घटना की जनकारी होने पर जिले के एसपी मौके पर पहुँच कर मामले की जाँच जुट गये जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की बात कह रहे है रेस्टोरेंट में एक युवती मिला है इस घटना में हत्या की आशंका जताई जा रही है।