युवती के साथ रेप और लूट-पाट का मामला
गाजियाबाद पुलिस ने शादी का झासा देकर एक युवती के साथ रेप करने और उससे जबरन लाखो की रकम वसूलने के आरोप में एक शातिर दुल्हे को गिरफ्तार किया हैं… पुलिस ने युवती परिजनों की शिकायत पत रेप और धमकी का मुकदमा दर्ज क्र आरोपी को हरियाणा के अम्बाला से गिरफ्तार किया हैं… आरोपी युवक पहले से ही शादी शुदा हैं और उसने ऑस्ट्रेलियाई महिला से भी शादी कर रखी हैं…. पुलिस की माने तो आरोपी लड़की के परिवार से लाखो रुपये ऑस्ट्रेलिया में सेटल होने के नाम पर भी ऐठ लिया हैं…
पुलिस की गिरफ्त में आये ये शतिर दूल्हा हैं इकबाल सिंह उर्फ़ जेली कंग जिसका काम लडकियों को अपने प्रेम के जाल में फ़सा कर उनसे रूपये एठने और उनका शारीरिक शोषण करना इसका शौक हैं… दरअसल इकबाल सिंह ने हरप्रीत कौर के साथ शादी कर स्टूडेंट वीसा पर ऑस्ट्रेलिया गया और वहा अपनी पत्नी को तलाक देकर उसने ऑस्ट्रेलिया की रहले वाली नोएला एलिज़ाबेथ से शादी कर ली… उसने भी नोएला का पूरा इस्तेमाल किया और बाद में वीसा की समयह सीमा ना पड़ने के कारण उसे वापस दिल्ली आना पडा… २०१२ से वो दिल्ली में रहकर बतौर ड्राईवर जॉब कर रहा था वाही रहते हुए उसने गाजियाबाद की रहने वाली एक युवती को अपने प्रेम के जाल में फसाया… इकबाल उर्फ़ जेली कंग १०वी पास हैं लेकिन फ्र्राटेदार इंग्लिश और पंजाबी बोलने में उसे महारत हासिल हैं, और इसी का इस्तेमाल कर वो लडकियों को बड़ी ही आसानी से प्रभावित कर लेता हैं… उसने खुद माना हैं कि वो ऑस्ट्रेलिया जाकर रहता था…और शादी रजिस्टर ना हो पाने के कारण उसको वापस आना पडा….
उधर पुलिस ने इस मामले में पीड़िता की माँ की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर अर्रोपी को गिरफ्तार किया हैं… पुलिस ने वो फोटोज और मैरिज सर्टिफिकेट भी साझा किया हैं जिसमें आरोपी विदेशी महिला से हिन्दू रीती रिवाज से शादी भी की हैं… पुलिस की माने तो आरोपी ने पीडिता के परिवार से लाखो की रकम विदेश जाने के नाम से भी वसूल की हैं…
पुलिस इकबाल सिंह से पूछताछ कर जांच कर रही हैं कि आखिर उसने और कितनी युवतियों को अपना निशाना बनाया हैं…
नितिन आशु
ग़ाज़ियाबाद