यहाँ 3 घंटे हुई पैसों की बारिश, जानकर लोगों ने मचा दी लूट
अगर आप एटीएम में पैसे निकालने जाएं और आपके द्वारा भरा गया अमाउंट से डबल-ट्रिपल होकर पैसे निकलने लगें तो आप मारे खुशी के फूले नहीं समाएंगे। जिस भी व्यक्ति ने इस एटीएम में 100 या 500 रुपए निकालने के लिए बटन दबाया, उसके डबल-ट्रिपल रुपए निकलने लगे। यह सूचना जैसे ही फैली लोग एटीएम से पैसे निकालने दौड़ पड़े।
दरअसल, ये पूरा मामला मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले के आमला लाइन स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम का है। जहां कैश डालने में हुई गड़बड़ी का लोगों ने जमकर फायदा उठाया। हालांकि इसकी सूचना जैसे ही कैश डालने वाली एजेंसी को मिली उसने मशीन बंद करवा दी। देखते ही देखते एटीएम से 98 लोगों ने लगभग 1 लाख 20 हजार से ज्यादा रुपए निकला लिए।
कैश डालने में हुई गड़बड़ी के चलते मशीन से 100 की जगह 500 के नोट निकलने लगे। वहीं एजेंसी के अफसरों ने अब ज्यादा कैश निकालने वाले लोगों से व्यक्तिगत तौर पर संपर्क करना शुरू किया और पैसे लौटाने का आग्रह कर रहे हैं। वहीं कई लोगों से फोन के जरिए संपर्क करने की कोशिश की जा रही है।
ये हैं वो नदी जो एक नहीं बल्कि सात रंगों में बहती है, बेहद रोमांचक है यहां घूमना
बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में 100 की कैसेट में 500 के नोट डालने में हुई गड़बड़ी को लेकर इंदौर की लॉजी केयर कंपनी कस्टडीयन एजेंसी के कर्मचारी विशान ने बताया कि 7 दिसंबर की दोपहर 12.30 बजे हमने एटीएम में कैश लोड किया था, लेकिन इस दौरान गलती से 100 की कैसेट में 500 के नोट लोड हो गए। जिसके चलते एटीएम से 100 की जगह पर 500 के नोट निकलने लगे।
इस मामले की जानकारी हमें दोपहर 3.30 पर मिली। जिसके बाद हमने मशीन बंद कर दी और कैसेट से नोट बदले। हमने ऐसे 6-7 लोगों से संपर्क करने की कोशिश की है, जिन्होंने एटीएम से सबसे ज्यादा पैसे निकाले हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=52TEkF-KsTY&t=62s