मोरेलिया फिल्‍म फेस्‍टिवल में होगी ‘कोको’ की स्‍क्रीनिंग

मोरेलिया फिल्‍म फेस्‍टिवललॉस एंजेलिस| पिक्सर एनिमेशन स्टूडियोज की हालिया एनिमेटेड फिल्म ‘कोको’ का मेक्सिको के मोरेलिया फिल्‍म फेस्‍टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर होगा।

फिल्म में उभरते संगीतकार मिगुएल्स के सफर को दिखाया गया है।

मोरेलिया ‘डे ऑफ द डेड’ हॉलीडे मनाए जाने के लिए मशहूर है।

यह भी पढ़ें:सामने आई मैडोना और टुपाक के अलग होने की असली वजह

वेबसाइट ‘हॉलीवुडर्पिोटर डॉट कॉम’ के मुताबिक, इस महोत्सव में यह फिल्म ‘डे ऑफ द डेड’ हॉलीडे से कुछ हफ्तों पहले 20 अक्टूबर को दिखाई जाएगी।

फिल्म ‘कोको’ में बेंजामिन ब्रैट, गेल गार्सिया बर्नाल जैसे कलाकारों ने वॉइस ओवर किया है।

लरी अन्क्रीच ने एड्रियन मोलिना के साथ मिलकर ‘कोको’ का सह-निर्देशन और सह-लेखन किया है।

यह भी पढ़ें: ‘सुल्तान’ के पूरे हुए एक साल, सामने आईं अनदेखी तस्वीरें

मोलिना के मुताबिक, “कोको पिक्सर की पहली ऐसी फिल्म है, जो बेहतरीन लोगों, शानदार परंपरा और मेक्सिको की संस्कृति से प्रेरित हैं, इसलिए इसे वहां पेश करने का मौका मिलने पर हम गर्व महसूस कर रहे हैं।”

मोरेलिया अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव 20-29 अक्टूबर तक चलेगा।

वीडियो सोर्स: वन इंडिया

LIVE TV