डोवाल ने संभाला मोर्चा, अब अलगाववादी माने जाएंगे आतंकवादी

मोदी सरकारनई दिल्ली/जम्मू : आतंकी बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद से कश्मीर में कर्फ्यू लगे करीब डेढ़ महीने होने को हैं लेकिन हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। इसको लेकर मोदी सरकार ने कश्मीर में हिंसा और प्रदर्शन से निपटने के लिए नया प्लान बनाया है।

सरकार जम्मू कश्मीर में अब आतंकवादियों और अलगाववादियों में नहीं कोई फ़र्क़ नहीं करेगी। सरकार ने आतंक विरोधी कानून के तहत अलगाववादियों पर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

यह भी पढ़ें : जंग छेड़कर तो दिखाए पाकिस्तान, हम भी तैयार हैं

मोदी सरकार करेगी अलगाववादियों पर कार्रवाई

मोदी सरकार के मास्टर प्लान के तहत हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद से जल रहे कश्मीर में अब कोई आतंक का पोस्टर ब्वॉय न बन पाएगा।

इस प्लान की मॉनिटरिंग एनएसए अजीत डोवाल करेंगे। इसके तहत अलगाववादी नेता जैसे सैयद अली शाह गिलानी, याशिन मल्लिक और आशिया अंद्राबी जैसे नेताओं पर कड़ी कार्रवाई हो सकती है।

यह भी पढ़ें : राष्‍ट्रपति भवन से उठने लगा प्रणब मुखर्जी का डेरा, ये ले सकते हैं जगह

इन अलगाववादियों के खिलाफ अब आतंकवाद विरोधी क़ानून (unlawful activities prevention Act) यानि UAPA के तहत कार्रवाई करने का प्लान बन गया है। प्लान को पूरा करने के लिए बस केंद्र सरकार को जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा को मनाना होगा।

केंद्र सरकार के पस प्लान के पीछे दलील दी जा रही है की अलगावादियों के प्रदर्शन से निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं साथ ही इससे आतंकियों को भी मदद मिल रही है।

सोशल मीडिया और इंटरनेट पर पड़े हिंसक कांटेंट को तुरंत हटाने के लिए कंट्रोल रूम बनेगा। इसका जिम्मा तकनीकी ख़ुफ़िया एजेंसी एनटीआरओ और संचार मंत्रालय की टीम संभालेगी।

LIVE TV