ब्रिटेन में बजा पीएम मोदी की नीतियों का डंका, भारत के लिए दिल खोलकर लुटाने को तैयार
नई दिल्ली: मोदी सरकार की नीतियां भले ही देश के भीतर तमाम विपक्षी दलों की समझ से परे हों और उनपर सवाल उठाते हों लेकिन पीएम मोदी के एजेंड़ों का दुनिया में डंका बज रहा है। इसी बारे में ब्रिटिश कन्ज्यूमर गुड्स कंपनी रेकिट बेनकाइजर पीएलसी ने कहा है कि मोदी सरकार की प्रोग्रेसिव पॉलिसी से देश की तरक्की में मदद मिल रही है।
कंपनी के ग्लोबल सीईओ राकेश कपूर ने नवभारत टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि पीएम मोदी के शुरू किए स्वच्छ भारत अभियान जैसे प्रोग्राम का मकसद देश को आगे ले जाना है। कपूर ने कहा कि इनोवेशन से उनकी कंपनी तेजी से बढ़गी और निवेश वाले देशों की लिस्ट में भारत टॉप है।
इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि बीते वर्ष आपने कहा था कि भारत जल्द ही रेकिट के लिए तीसरा बड़ा बाजार हो जाएगा। इस लक्ष्य को कब तक पा लेंगे?
मोदी सरकार की नीतियां भारत को ले जाएंगी आगे
उन्होंने कहा “हम इस लक्ष्य को पाने की दिशा में बढ़ रहे हैं। हमारे नतीजों से आप इसे देख सकते हैं। यूरोप से बाहर ब्रिटिश पीएम सबसे पहले भारत की यात्रा पर हैं। इन देशों में रेकिट की बड़ी मौजूदगी है। हम दोनों देशों की इकनॉमिक ग्रोथ और विकास में साझीदार बनना चाहते हैं। मैं इंडिया की ग्रोथ स्टोरी को मिस नहीं करना चाहता। मैं भारत में सबसे पहले निवेश करूंगा।”
उन्होंने कहा “मोदी सरकार की नीतियां भारत को अच्छी ग्रोथ दिलाने का दम रख्रती हैं। हम यहां लॉन्ग टर्म ग्रोथ के लिए निवेश कर रहे हैं। मोदी सरकार ने लॉन्ग टर्म में भारत की ग्रोथ तेज करने के लिए कई कदम उठाए हैं। स्वच्छ भारत को लीजिए। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दूरगामी, विलक्षण और महत्वाकांक्षी प्रोग्राम है। इससे हाइजीन, हेल्थ और आर्थिक समृद्धि का पहलू जुड़ा है।”
रेकिट को स्वच्छ भारत कैंपेन से ज्यादा आर्थिक फायदे पर बोलते हुए उन्होंने कहा “हम हेल्थी लाइफ के लिए इनोवेटिव विकल्प लाना चाहते हैं। हमारा ‘बनेगा स्वच्छ इंडिया’ इसी दिशा में उठाया गया कदम है। हमारा ध्यान केवल शेयरहोल्डर वैल्यू बढ़ाने के बारे में नहीं है। भारत क्या चाहता है, हम उसमें योगदान देना चाहते हैं।”