
रिपोर्ट:-नफीस अली/मैनपुरी
उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुसार आगरा कमिश्नर अनिल कुमार जनपद मैनपुरी पहुंचे वैसे ही जिले के आला अधिकारियों में हड़कंप मच गया मैनपुरी के पुलिस लाइन में जिले में तैनात पुलिस कर्मचारियों के लिए बन रहे 989, 35 लाख की लागत से बन रहे 32 निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता का जायजा लिया.
साथ ही 31 मार्च तक काम पूरा करने कि ठेकेदार को चेतावनी दी वही कमिश्नर ने जिला जेल मैं 526, 46 लाख रुपए की धन राशि से 300 कैदियों के लिए बन रहे 10 कैदी बैरकों का भी निरीक्षण किया. वहीं जेल अधीक्षक को चेतावनी दी कि वैरीको में दरवाजे और जंगले भी होने चाहिए.
इसके बाद मंडलायुक्त अनिल कुमार ने महिला अस्पताल के प्रांगण में 237 ,88 लख रुपए की लागत से बन रहे बर्न यूनिट का भी निरीक्षण किया जहां बिजली के खुले तारों को देख कर वह नाराज दिखे उन्होंने इन्हें ठीक करवाने के लिए तत्काल विभाग को आदेश किया. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बनबायेजा रहे लाइन मे निर्माणाधीन आवासों ,बर्न यूनिट, जेल में कैदी आवासों की गुणवत्ता को देख कर वे संतुष्ट दिखे.
मैनपुरी में धूमधाम से मनाया गया मायावती का जन्मदिन, सेक्टर प्रभारी ने साधा बीजेपी पर निशाना
इसके अलावा मंडलायुक्त गोला बाजार के प्राथमिक विद्यालय मैं एक चौपाल लगाकर लोगों के बीच जाकर लोगों से संवाद करते हुए बिजली-पानी आवास और कंबल वितरण को लेकर लोगों की समस्याएं सुनी
मंडलायुक्त ने जिले के समस्त अधिकारियों के साथ विकास खंड सुल्तानगंज के ग्राम पाल पहुंचे जहां उन्होंने चौपाल लगाकर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं से लोगों को अवगत कराया साथ ही शिक्षा और विकास कार्यों का जायजा लिया