मैनपुरी का ढोंगी नागा बाबा निकला भूमाफिया, उपचार के नाम पर हड़प ली कई बीघा जमीन

REPORT- नफ़ीस अली/मैनपुरी  

मैनपुरी में किशनी थाना क्षेत्र के ग्राम खरगपुर अरसारा मैं एक ढोंगी बाबा जो अपने आपको 8 साल से इच्छाधारी नाग नागिन का जोड़ा बता कर कैंसर टीवी लिकोरिया ब्लड कैंसर ट्यूमर कैंसर बच्चेदानी में कैंसर आप सभी का उपचार जूस कर करने का दावा करता है और जो उपचार के नाम पर दवाई के तौर मिट्टी और पानी देकर भोले भाले लोगों को अपने चुंगल में फांस कर उनसे उपचार के नाम पर लाखों रुपए ठग लेता है.

बाबा निकला भूमाफिया

जिस के चुंगल में आकर कई कैंसर पीड़ितों की जान है मृत्यु से पहले जा चुकी है पीड़ितों ने जिला प्रशासन से इसकी शिकायत कई बार की लेकिन अभी तक डॉगी इच्छाधारी नाग बाबा का ठगने का ड्रामा बदस्तूर जारी है शायद जिला प्रशासन इस प्रांत में बैठा है कि भोले वाले कैंसर से पीड़ित लोगों की और मौत हो सके.

इच्छाधारी ढोंगी नाग बाबा अभी तक तो कैंसर पीड़ितों को ही लगता था लेकिन जिस व्यक्ति ने उसे किराए पर आशियाना दिया तो उस आशियाना के साथ-साथ उसकी भूमि पर भी कुंडली मारकर बैठ गया है और लोगों को डरा धमका कर जमीनों पर भी कब्जा करने लगा है.

इसका जीता जागता सबू पीड़ित ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर शिकायत की तब   मीडिया कर्मियों की  टीम गांव में पहुंची तो वह दिखा की बाबा लोगों की मकान व जमीन पर भी कब्जा कर चुका है.

पूरा मामला आखिर क्या है यह बाबा औरैया जनपद का रहने वाला है इसका नाम कोमल दास बाबा है जो कैंसर पीड़ितों को बोला कर उनके पके हुए कैंसर के मलबे को चाट कर ठीक करने का  दाबा करता है और अपने आप को इच्छाधारी नाग नागिन का जोड़ा बताता है कोमल  पहले तो अपने गांव में ऐसा काम करता रहा था.

जब ग्रामीणों ने वहां से भगा दिया तो इटावा मैं भी विद्या फैला रहा वह जनपद मैनपुरी के किशनी  की तरह क्षेत्र के ग्राम जवा पुर में अपनी ढोंग तांत्रिक विद्या चलाता रहा.

जब वहां से इसकी विद्या कम हो गई तो किशनी के समीप ग्राम खड़गपुर अरसारा मैं एक मंदिर पर आकर रुका जहां जगदीश गुप्ता ने इसे और इसके परिवार को रहने के लिए अपना मकान किराए पर दे दिया क्योंकि वह खुद कुसमरा मैं रह रहे थे जिस पर ढोंगी बाबा अब कुंडली मारकर बैठ गया है, उक्त गुप्ता परिवार के मकान के साथ उसकी जमीन पर भी कब्जा कर लिया है,

जब इसकी जानकारी गुप्ता परिवार को लगी तो उन्होंने जोढोंगी  बाबा को निकालने की भरपूर कोशिश की लेकिन बीजेपी के जिला महासचिव रामाशंकर तिवारी का संरक्षण प्राप्त होने के कारण उसको अपने मकान और जमीन के कब्जे से नहीं हटा पाए.

इस संबंध में जिलाधिकारी को पीड़ित ने कई बार शिकायतें की लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई अमल में नहीं आई है,

सुषमा के निधन के बाद पाकिस्तान के मंत्री ने किया ट्वीट , कहा बहुत याद आएगी…

तो सुन लीजिए पीड़ित जगदीश प्रसाद गुप्ता की हकीकत क्या कहते हैं उन्होंने सीधा आरोप लगाया है, कि उसने उसके मकान जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है.

वही गांव निवासी चंद्रावती का भी आरोप है कि उसकी हिस्से की भी भूमि बाबा ने अपने खेत में मिला ली है और वह डरी हुई है. उसका रो-रोकर बुरा हाल है.

सुन लीजिए किस तरह से वह लाचार होकर मीडिया कर्मियों को अपनी बेटा सुना रही है उसके परिवार एकल परिवार है.

उसकी कहने वाला कोई नहीं है पुलिस भी बिना सुविधा शुल्क लिए उसकी सुनने वाली नहीं है. इसलिए बिचारी थक हार कर बैठ गई है सुन लीजिए किस तरह से रो-रोकर अपना हाल सुना रही है.

वहीं विनय कुमार गुप्ता ने बताया कि इस संबंध में नीचे से लेकर ऊपर के जिला प्रशासन तक मुख्यमंत्री तक कई एक प्रार्थना पत्र हुई है.

लेकिन अभी तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है उनका कहना है कि ढोंगी इच्छाधारी नाग बाबा पहले तो गांव में ऐसी आया था और अब वह उनके परिवार की मकान में किराए पर रहने लगा.

इसके बाद उस पर कब्जा कर लिया और सामने खाली पड़े खेत को भी उस बाबा ने अपने कब्जे में ले लिया है. ढोंगी बाबा को ग्राम निवासी बीजेपी जिला महामंत्री रामा शंकर तिवारी का संरक्षण प्राप्त है जो ढोंगी बाबा से प्रतिमाह भारी भरकम मोटी रकम लेकर संरक्षण दिए हुए हैं. इस संबंध में जब जिलाधिकारी से बात करनी चाही तो वह कैमरे के सामने आने से मुकर गए उन्होंने पीड़ित को आश्वासन दिया है कि जल्द ही शिकायत पर अमल किया जाएगा.

LIVE TV