लॉस एंजेलिस| अभिनेता मेल गिब्सन के घर में एक बार फिर किलकारियां गूंजी हैं। वह नौंवे बच्चे के पिता बन गए हैं। वेबसाइट ‘पीपुल डॉट कॉम’ के मुताबिक, मेल गिब्सन (60) की प्रेमिका रोजालिंड रॉस (26) ने उनके बेटे को शनिवार को जन्म दिया।
मेल गिब्सन ने रखा नाम
गिब्सन के प्रतिनिधि ने बताया कि बच्चे का नाम लार्स गेरार्ड रखा गया है।
उनके प्रतिनिध ने बताया, “दोनों ही बड़े खुश हैं और लार्स बहुत प्यारा है। उनका परिवार उनके साथ है और मेल तो सातवें आसमान पर ही है। यह भरा पूरा परिवार है और सभी खुश हैं।”
गिब्सन के अपनी पूर्व पत्नी रॉबिन मूरे से सात बच्चे हैं।
गिब्सन की रूस की एक पियानोवादक ओकसाना के साथ संबंधों से भी एक बेटी है।