मेरठ : सवारी बैठाने को लेकर फायरिंग 

मेरठ : किठोर में हापुड तीराहे पर सवारी बैठाने को लेकर डग्गामार वहान चालको मे फायरिंग हो गई है। एक युवक को गोली लगी जो घायल हो गया है। गोलियाँ दो मैजिक कारो में पार हो गई है ये तो अच्छा था गाड़ियाँ खाली थी। फायरिंग की घटना के बाद हापुड तीराहे पर भगदड मच गयी घायलो को अस्पताल मे भर्ती कराया गया है दोनों पक्षों ने थाने में नामदज तहरीर दी है।

प्रस्तुति– दर्पण

LIVE TV