मेरठ : एटीएम बदलकर लगाई हजारों की चपत
मेरठ। उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक शख्स को दो युवकों ने एटीएम बदलकर हजारों रुपए की चपत लगा दी। शख्स ने बताया कि उसके एटीएम 38 हजार रुपए निकाले गए हैं।
मामला हापुड़ के सरावा गांव का है। यहां तारिक नाम के एक शख्स ने पुलिस का तहरीर में बताया कि वह खरखौदा स्थित पीएनबी की शाखा में लगी एटीएम मशीन से 38 हजार रूपये निकालने आया था। तभी वहां पर मौजूद दो युवक मशीन के पास खड़े हुए थे। तब उसने युवकों से एटीएम मशीन चलाने में मदद मांगी। जिस पर दोनों युवकों ने उससे एटीएम लेकर बदल दिया। उसके बाद दोनों युवकों ने उसके खाते से 38 हजार रूपए निकाल लिए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
प्रस्तुति – अक्षय कुमार