सिर्फ ये एक मिसाइल है काफी, निशाने पर आए अमेरिका और जापान

मुसुडान बैलिस्टिक मिसाइलसियोल। उत्तर कोरिया ने हाल ही में एक ऐसी मिसाइल का परीक्षण किया, जिसमें जबरदस्त मारक क्षमता है। ख़बरों के मुताबिक़ यह प्रोजेक्टाइल मध्यवर्ती दूरी की मुसुडान बैलिस्टिक मिसाइल है। इसकी मारक क्षमता 1800 मील की दूरी तक है।

मुसुडान बैलिस्टिक मिसाइल

इस मिसाइल के परीक्षण की अमेरिका सुरक्षा प्रवक्ता ने भी पुष्टि की है। उत्तर कोरिया के इस परीक्षण से अमेरिका में खौफ देखने को मिल रहा है। माना जा रहा है कि इस मिसाइल की मारक क्षमता इतनी है कि एक ही झटके में अमेरिका और जापान को आसानी से निशाना बनाया जा सकता है।

हालांकि अमेरिकी सुरक्षा प्रवक्ता ने कहा है कि अमेरिका में ऐसे हथियार पहले से मौजूद हैं और हमें इससे किसी तरह का डर नहीं है।

इस मिसाइल के परीक्षण से पहले भी यहाँ एक मुसुडान बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया गया था। लेकिन यह परीक्षण असफल रहा।

ख़बरों के मुताबिक़ दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ (जेसीएस) ने बताया कि उत्तर कोरिया ने उत्तरी प्योनगान प्रांत में हवाईअड्डे के पास से बुधवार को स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग सात बजे मिसाइल दागी। यह मिसाइल मुसुडान मिसाइल थी।

LIVE TV