मुनिरका में खतरनाक तरीके से गिरी 7 मंजिला बिल्डिंग
रिपोर्टर : आंनद
दिल्ली : 4 दिनों के मशक्कत के बाद आखिरकार एमसीडी ने मुनिरका में खतरनाक तरीके से तिरछा हो गई बिल्डिंग को गिरा ही दिया। यह तस्वीर है उस 7 मंजिला बिल्डिंग की जिसमें 20 फरवरी को दरार नजर आई थी।
प्रशासन ने तुरंत इस बिल्डिंग के अलावा आसपास के सभी बिल्डिंग को खाली करा दिया था और उस दिन से ही इस बिल्डिंग को तोड़ने की कवायद शुरू हो गई थी।
ये भी पढ़े : पिता की ऐसी शर्मनाक हरकत कि सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश
दिन और रात लगातार कोशिशों के बाद इस बिल्डिंग को 23 फरवरी को तोड़ दिया गया। यह बिल्डिंग टूटने के बाद भी अभी तक खतरनाक स्थिति में है।
ये भी पढ़े :अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज अपनी पत्नी, बेटी और दामाद के साथ करेंगे ताज का दीदार
क्योंकि यह बिल्डिंग गिरने के बाद दूसरे बिल्डिंग से जाकर टकराई है। इस कारण दूसरी बिल्डिंग भी डैमेज हो गई है। एमसीडी के पास अब दोहरी चुनौती है।
ये भी पढ़े :नमस्ते ट्रंप’ कहने को तैयार भारत.अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पीएम मोदी करेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति का स्वागत.
सबसे पहले तो इस बिल्डिंग को तोड़कर इसके मलवा हटाने की चुनौती वहीं दूसरी तरफ जेएनयू का यह रोड जो 20 फरवरी से बंद है। इसको खुलवाना भी जरूरी है।
ये भी पढ़े :शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 482 अंक फिसला
बिल्डिंग को गिराने के बाद एमसीडी के तमाम इंजीनियर इस बात पर चर्चा कर रहे हैं, कि अब इस बिल्डिंग का मलबा कैसे हटाया जाए देखना यह होगा की एमसीडी इस पूरे परेशानी से कब तक स्थानीय लोग और सड़क को निजात दिलाती है।