बांदा जेल में बंद बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इस बीच बुधवार में गाजीपुर जनपद में पुलिस प्रशासन की ओर से तकरीबन 5 करोड़ 10 लाख की बेनामी संपत्ति को कुर्क किया गया। जिस संपत्ति पर कार्रवाई की गई है वह मुख्तार के साले अनवर शहजाद और सरजील रजा के नाम पर दर्ज हैं। वहीं प्रशासन की ओर से लिए गए एक्शन के बाद मुख्तार के तमाम रिश्तेदारों में हड़कंप है।

मामले में जिलाधिकारी की ओर से निर्देश दिया गया था। जिलाधिकारी ने पुलिस ने की आख्या पर गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत आईएस 191 गैंग लीडर बाहुबली मुख्तार अंसारी के साले अनवर और सरजील के नाम पर मोहल्ला बबेड़ी स्थित व्यवसायिक जमीन की कुर्की का निर्देश दिया था। जिसके बाद बुधवार को प्रशासन की टीम वहां पहुंची और भूमि की कुर्की की कार्रवाई की गई।
जिस भूमि पर कार्रवाई की गई है उसका क्षेत्रफल 0.3134 हेक्टेयर औऱ बाजार मूल्य तकरीबन 5 करोड़ 10 लाख रुपए हैं। अभी तक गाजीपुर पुलिस और प्रशासन के द्वारा मुख्तार अंसारी की तकरीबन 65 करोड़ की संपत्ति को कुर्क किया जा चुका है। इसी के साथ 109 करोड़ की अवैध संपत्ति का ध्वस्तीकरण भी हो चुका है।