कपिल के साथ आने पर मीका को मिलेगी सज़ा !
मुंबई। बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह के अपीयरेंस को लेकर कलर्स और जी-टीवी के बीच नाराज़गी चल रही है। बताया जा रहा है कि कपिल शर्मा के शो में आने के लिए कलर्स की नाराज़गी मीका सिंह से बढ़ गई है। ऐसा इसलिए क्योंकि मीका सिंह जी के पोपुलर शो सा रे गा मा पा में मेंटर के तौर पर आते हैं।
मीका सिंह को झटका
जानकारों ने बताया कि सा रे गा मा पा और कपिल शर्मा का शो एक ही वक्त आता है। इसलिए जी के लिये ये तगड़ा कॉम्पीटिशन हो सकता है।
सोनी टीवी के शो पर आने के लिए मीका ने चैनल के ज़िम्मेदार लोगों से बात भी कर ली है। हालाँकि इसपर एक्शन लेने के लिए जी कंपनी विचार-विमर्श कर रही है।
यह भी बताया जा रहा है कि कलर्स चैनल के पॉलिसी में एक चीज़ साफ़ मेंशन है कि राइवल चैनल से किसी भी तरह का तालुक नहीं रखना है। हालाँकि जी की पॉलिसी में ऐसा कुछ भी नहीं मेंशन है। इसलिए जी टीवी ने इस बात पर चुप्पी साध ली है।
मीका,सिंगर कनिका कपूर और वेस्ट इंडीज के क्रिकेटर क्रिस गेल एक साथ कपिल के शो पर अपने अपकमिंग सांग्स को प्रमोट करने के लिए आये हुए थे।
मीका ने बताया कि वह दोनों बड़ी कंपनी से जुड़े हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनको दोनों ही कंपनियों से उतना ही लगाव है। उन्होंने कहा कि उनके दोनों ही शो की टीआरपी ज़बरदस्त है। उन्होंने कहा कि किसी का दिल दुखाना उनका मकसद नहीं था।
स्टैंड अप कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने भी कहा कि वह मीका की इस हरकत से काफी नाराज़ हैं। उन्होंने कहा कि चैनल क्या फैसला लेता है यह तो बात की बात है लेकिन मीका ने कहीं न कहीं चैनल की पालिसी के नियमों का उल्लंघन किया है।
मीका ने कहा कि कपिल का शो सबसे अच्छा है। कृष्णा ने मीका को चैलेंज किया कि कपिल से कहें कि नवजोत सिंह सिद्धू को रिप्लेस करके शो में अपनी जगह बनाएं।