यश, ज्योति ने बॉलीवुड मिस्टर, मिस इंडिया-2018 का खिताब जीता

नई दिल्ली| ‘स्टूडियो 19 फिल्म्स’ द्वारा रविवार को यहां आयोजित बॉलीवुड मिस्टर एंड मिस इंडिया 2018 सीजन-2 के ग्रैंड फिनाले में नोएडा के यश प्रणय सिंह और दिल्ली की ज्योति फोगाट विजेता घोषित किए गए।

 मिस इंडिया-2018

बॉलीवुड के सितारे गुलशन ग्रोवर, महिमा चौधरी, सना खान, सपना चौधरी, रजनीश दुग्गल शो के जूरी के सदस्य के रूप में शामिल हुए। साथ ही शो के आयोजक यश अहलवात भी जूरी में शामिल थे।

रियल एस्टेट रेग्युलेटरी, अथॉरिटी ऑफ हरियाणा के चेयरमैन के.के. खंडेलवाल शो के मुख्य अतिथि रहे।
खरीदना चाहते हैं TV, तो फ्लिप्कार्ट दे रहा है 70 प्रतिशत की छूट…जानें कैसे उठायें लाभ…
इस मौके पर यश अहलावत ने कहा कि बॉलीवुड मिस्टर एंड मिस इंडिया-2018 का मकसद नए उभरते कलाकारों के टैलेंट को परखना और उन्हें सामने लाना है।

LIVE TV