काहिरा। उत्तरी सिनाई में सरकार द्वारा किए गए मिस्र हवाई हमले में 100 आतंकवादी ढेर हो गए।
मिस्र हवाई हमले
सुरक्षबलों ने शनिवार को एक टेलीविजन बयान में कहा कि ये हवाई हमले चरमपंथियों के ठिकानों पर किए गए।
इन हवाई हमलों में बड़ी संख्या में हथियार और गोला बारूद नष्ट कर दिए गए। यह हवाई हमले लगभग तीन घंटे तक होते रहे।
ख़बरों के मुताबिक, हवाई हमलों में 40 आतंकवादी घायल हो गए।
उन्होंने कहा कि इन हवाई हमलों में मिस्र में राफाह, शेख जुवेद और अल-अरीश में तीन आतंकवादी शिविर नष्ट हो गए।