एजेन्सी/दुबई।मिस्र के अलेक्जेड्रिंया से काहिरा जाने वाले यात्री विमान का अपहरण कर लिया गया। एयरबस ए-320 विमान में 80 से अधिक यात्री सवार हैं। मिस्र सरकार के सरकारी सूत्रों ने अपहरणकर्ता की संख्या एक बताई है जो हथियारों से लैस है। विमान के अपहरण के बाद उसे साइप्रस के लरनका हवाई अड्डे पर उतारा गया ।