मिट्टी की ढाग गिर जाने से युवक की मौत
बिजनौर- तहसील चान्दपुर क्षेत्र के ग्राम चौन्धेड़ी मे अपने खेत मे काम कर रहे संजीव कुमार (18वर्ष) पुत्र मूलचन्द के ऊपर पांच फिट मिट्टी की ढाग गिर जाने से उसकी मिटटी में दबने से मौत हो गयी। मृतक के शव को क़रीब एक घण्टे की सख्त मशक्कत के बाद मिटटी में से निकाला गया।
घटना कल रात क़रीब 7 बजे की है ।