मासूम की रेप कर हत्या करने वाले आरोपी के लिए सड़को पर उतरे लोग की फांसी की मांग
REPORT- RAKESH PANT
कोटद्वार – कोटद्वार के झुलाबस्ती में दस वर्षीय लड़की आराधना की रेप के बाद हत्या कर दी गयी थी,जिसका शव चार दिन बाद सड़ी गली अवस्था रेलवे स्टेशन पास झाड़ियों में मिला। जिसमे पुलिस ने दो नेपाली मूल के लोगो को गिरफ्तार किया।
आरोपियों की निशानदेही पर ही पुलिस ने आराधना का शव बरामद किया। इस पूरे घटनाक्रम से कोटद्वार की जनता में भारी आक्रोश है। जिसमे आज हजारो की संख्या में आम जनता ने तहसील परिसर में एकत्र होकर आरोपियों फांसी दिलाने की मांग की ।
ये खास स्टार्टअप करता है स्पर्म को स्टोर, 35 करोड़ की फंडिंग के लिए आ गया चर्चा में
औऱ साथ ही कहा कि अगर कानून आरोपियों को फांसी दिलाने में असमर्थ है तो आरोपियों को जनता के हवाले किया जाए,जनता खुद करेगी न्याय।वंही जनता का कहना है कि जब तक आरोपियों को फांसी नही दी जाती है तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। पूरा कोटद्वार नशे की गर्त में जा चुका है।जिस कारण इस तरह की घटनाएं घटित हो रही है।