ये खास स्टार्टअप करता है स्पर्म को स्टोर, 35 करोड़ की फंडिंग के लिए आ गया चर्चा में

आपने कई स्टार्टअप के बारे में सुना होगा चाहे वो छोटा हो या बड़ा. कई ऐसे होते हैं जो अपने कान की वजह से दुनिया में नाम कमा ले जाते हैं तो कुछ विवादों में रहकर. हम बात कर रहे हैं एक ऐसे  स्टार्टअप की जिसने दुनियाभर में बांझपन की समस्या को गंभीरता से लिया. इसके इलाज के लिए कई तरह के आविषकार हुए और कई तरह की टेक्नोलॉजी भी आई.

 

STARTUP

इसी दिशा में इस स्टार्टअप ने एक कदम उठाया जो  स्पर्म को स्टोर करता है. इस स्टार्टअप  का नाम Dadi है और इसे 35 करोड़ रुपये की फंडिंग मिली जिसके लेकर ये चर्चा में है. Dadi स्टार्टअप के सह-संस्थापक टॉम स्मिथ ने अंग्रेजी वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में बताया कि समाज बड़े पैमाने पर प्रजनन क्षमता के विषय को नहीं समझता है. लोग इसे एक महिला मुद्दे के रूप में देखते हैं. बताएं आपको इसकी जानकारी…

आतंकी हमले की रिपोर्ट के बाद अलर्ट पर नौसेना के सभी बेस और युद्धपोत

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Dadi को चेरिन ग्रुप की ओर से 5 मिलियन डॉलर यानी करीब 35,34,30,000 रुपये की फंडिंग मिली है. बता दें कि चेरिन ग्रुप मीडिया, इंटरटेनमेंट और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में निवेश करती है. इसके सीईओ को अमेरिकन बिजनेसमैन पीटर चेर्निन हैं. बता दें कि घर पर जाकर बांझपन की जांच करने और स्पर्म स्टोरेज किट उपलब्ध कराने वाली इस Dadi स्टार्टअप को इसी साल की शुरुआत में जनवरी में 14 करोड़ रुपये की फंडिंग मिली थी. Dadi का मुकाबला इसी तरह के एक अन्य स्टार्टअप Legacy के साथ होगा.

 

 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अन्य स्टार्टअप की तरह ही Dadi और Legacy डायरेक्ट टू कंज्यूमर बिजनेस मॉडल पर काम कर रही हैं और पुरुषों को उनकी प्रजनन क्षमता के बारे में शिक्षित कर रही हैं. ये दोनों कंपनियां लोगों को ऑनलाइन स्पर्म कलेक्शन किट उपलब्ध कराती हैं और दोनों कंपनियां स्पर्म स्टोरेज की भी सुविधा देती हैं. शुल्क की बात करें तो एक साल के लिए स्पर्म स्टोरेज और टेस्टिंग के लिए Dadi 199.98 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 14,135 का शुल्क लेती है, जबकि Legacy लोगों से क्लिनिकल फर्टिलिटी एनालिसिस और लाइफस्टाइल में बदलाव के लिए सुझाव देने के लिए 350 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 24,738 रुपये चार्ज करती है. लीगेसी में स्पर्म को स्टोर करने के लिए हर महीने $20 यानी करीब 1,413 रुपये देने होंगे.

LIVE TV