बसपा सत्ता से चूकी तो जनता को भुगतना पड़ेगा खामियाजा : मायावती

मायावतीलखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने आगाह किया कि इस बार बसपा सरकार बनाने से चूकी तो यूपी गर्त में चला जाएगा।

इसका खामियाजा राज्य की आम जनता को भुगतना पड़ेगा।

मायावती ने रविवार को आगरा में आयोजित महारैली में यह बात कही।

मायावती ने कहा कौन खरीदेगा टिकट

रैली में बसपा अध्यक्ष मायावती ने पैसे लेकर टिकट बेचने के आरोप पर चुटकी ली।

उन्होंने यह कहकर आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया कि एक तरफ विरोधी यह कहते हुए थकते नहीं हैं कि बसपा में भगदड़ मच गई है।

यह भी पढ़ें – आईएस के हमलों से टूट चुके देश ने भारत के सामने फैलाए हाथ

बसपा छोड़कर बड़े-बड़े नेता भाग रहे हैं, तो ऐसे में बसपा का टिकट कौन खरीदेगा?

उन्होंने कहा कि विरोधियों के हताशा का प्रतीक है कि एक तरफ वे पार्टी में भगदड़ और बिखराव की बात कर रहे हैं।

वहीं दूसरी तरफ टिकट बेचने की भी बात कर रहे हैं। इस विरोधाभास को जनता बखूबी समझ रही है कि बसपा कहीं से भी कमजोर नहीं हुई है।

बसपा के कामों को सपा ने बताया अपना

बसपा अध्यक्ष मायावती ने कहा कि यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार जो विकास का क्रेडिट ले रही है वह विकास के कार्य हमारी सरकार ने ही कराए थे।

इसमें मेट्रो रेल और एक्सप्रेस-वे भी शामिल है।

यह भी पढ़ें – गोरक्षा दल का मुखिया गिरफ्तार, अप्राकृतिक यौन शोषण का आरोप

कांग्रेस और भाजपा के खिलाफ आक्रामक तेवर

सपा सरकार ने ऐसा कुछ भी नहीं किया है जिससे उप्र की जनता राहत की सांस ले सके बल्कि इस सरकार ने आम जनता के ऊपर लूट, हत्या, डकैती, छिनैती और दुष्कर्म जैसे कांड थोप दिए हैं।

रविवार को आयोजित आगरा की महारैली में उमड़ी भीड़ से उत्साहित मायावती ने जहां उप्र की सपा सरकार को जमकर खरी-खोटी सुनाई वहीं कांग्रेस और भाजपा को भी नहीं बख्शा।

उन्होंने साफ तौर पर ऐलान किया कि इन दोनों दलों से जनता सावधान रहे। उन्होंने जनता को आगाह किया कि यदि बसपा की सरकार नहीं बनी तो उप्र और भी गर्त में चला जाएगा और जनता त्राहि-त्राहि करेगी।

इस प्रदेश में एक तरफ जहां कांग्रेस का ’27 साल उप्र बेहाल’ चलाया जा रहा है तो वहीं भाजपा द्वारा चलाई जा रही तिरंगा यात्रा के अभियान के काट में आयोजित की जा रही है।

शाहगंज आगरा के कोठी मीना बाजार मैदान में बसपा की आयोजित महारैली में बसपा प्रमुख मायावती ने जनता को यह आश्वस्त करने की कोशिश की है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में थोड़ी भी चूक हुई तो दूसरी पार्टियां सत्ता पर काबिज हो जाएंगी।

अगर ऐसा हुआ तो जनता को घोर तकलीफों से गुजरना पड़ेगा।

LIVE TV