माइक्रोमैक्स मे लॉन्च किया नया 4G स्पार्क फोन, जानें फीचर्स
नई दिल्ली। माइक्रोमैक्स ने अपनी स्पार्क सीरीज़ में नया 4जी स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। माइक्रोमैक्स कैनवस स्पार्क 4जी स्मार्टफोन 4जी वीओएलटीई सपोर्ट के साथ आता है। फोन की बिक्री के लिए 10 नवंबर को दोपहर 12 बजे फ्लैश सेल आयोजित की जाएगी। कैनवस स्पार्क 4जी रिलायंस जियो 4जी ऑफर के साथ आता है।
बात करें कैमरे की तो कैनवस स्पार्क 4जी में एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। सेल्फी के शौकीनों के लिए 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है। यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है।
माइक्रोमैक्स कैनवस स्पार्क 4जी में 5 इंच (854×480 पिक्सल) एफडब्ल्यूवीजीए आईपीएस डिस्प्ले है जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर स्प्रेडट्रम प्रोसेसर है। इस फोन में 1 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
इस स्मार्टफोन की कीमत 4,999 रुपये है। फोन एक्सक्लूसिव तौर पर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट स्नैपडील पर मिलेगा और इसके लिए प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है।