
REPORT- दिलीप कटियार/FARRUKHABAD
गर्मी के मौसम में राहगीरों को शुद्घ और ठंडा पानी मुहैया कराने के लिए विधायक निधि से करीब डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से लगवाए गए आरओ प्लांट (पेयजल शुद्घीकरण यंत्र) एक साल ही प्यास बुझा सके ।
मौजूदा समय में सभी छह आरओ प्लांट बंद पड़े हैं। मशीनों में धूल जम गई है। अधिकतर प्लांटों में तो बिजली कनेक्शन तक नहीं हैं। फ्रिज भी खराब पड़े हैं।
बसपा के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं पूर्व विधायक अनंत कुमार मिश्र अंटू ने सितंबर माह वर्ष 2011 में अपनी विधायक निधि से फर्रुखाबाद और फतेहगढ़ युग्म नगरों में करीब डेढ़ करोड़ की लागत से छह आरओ प्लांट लगवाए थे।
प्लांट रोडवेज बस अड्डा परिसर, पशु चिकित्सालय बढ़पुर के पास, फतेहगढ़ जीजीआईसी कालेज के पास, लोहिया अस्पताल परिसर और लिंजीगंज अस्पताल परिसर फर्रुखाबाद में पैक्सफेड संस्था की ओर से लगवाए गए थे।
करीब एक साल तक तो यह आरओ प्लांट चले, लेकिन इसके बाद धीरे-धीरे कर यह सभी आरओ प्लांट देखरेख के अभाव में बंद हो गए। हर बार गर्मियों के मौसम में आरओ प्लांट को चालू किए जाने की मांग सामाजिक संगठन करते हैं, अधिकारी दावा भी करते है.
लेकिन धीरे-धीरे गर्मी का मौसम चला जाता और सर्दी का मौसम आने के बाद प्रशासन और जनप्रतिनिधि आरओ चलवाने के दावों को भूल जाते है।
त्यौहार के मद्देनजर औरैया के एसडीएम ने की छापेमारी, घर से 22 एलपीजी घरेलू सिलेंडर बरामद
सदर विधायक मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी ने कहा कि शहर में बंद पड़े आरओ प्लांट का वह स्वयं निरीक्षण करेंगे और फिर इन आरओ प्लांट को वह चालू करवाएंगे।
गर्मी को देखते हुए वह शहर में विधायक निधि से अन्य स्थानों पर चिलर प्लांट भी लगवाएंगे, जिससे राहगीरों को शुद्घ व शीतल पेयजल मिल सके।