महिला पर चढ़ा ओवरलोड डम्पर मौके पर मौत, कार्यवाही में जुटी पुलिस

Report -Ravi Pandey  / Sonbhadra

सोनभद्र में रावर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के खलियारी – सोनभद्र मार्ग पर सजौर गांव के पास आज सुबह टहलने निकली एक महिला गिट्टी लदी ओवर लोड डम्फर की चपेट में आ गयी। इस दुर्घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गयी।

इस दुर्घटना से नाराज लोगो ने सड़क को जाम कर दिया जिसे  घण्टो बाद मौके पर पहुची पुलिस ने जाम को खत्म कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया व ट्रक को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।

महिला की मौत

वही इस घटना से नाराज लोगो का कहना था कि सुबह तीन चार की संख्या में महिलाएं टहलने जा रही थी जिसमे एक महिला को ओवरलोड गिट्टी लदी डम्फर ने रौंद दिया जिसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी और इस घटना की सूचना पुलिस को दिया लेकिन समय से नही आने पर लोगो ने बांस बल्ली रखकर सड़क को जाम कर दिया है।

सोनभद्र में रावर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के सजौर गांव के पास खलियारी -सोनभद्र मार्ग पर आज  सुबह सरोज देवी पत्नी राजेश 40 वर्ष निवासी जोगिया वीर मोहाल जो रोज की भांति सुबह टहलने के लिये सजौर गांव की तरफ निकली थी।

कई को संख्य में निकली महिलाओं का समूह जैसे ही सजौर गांव के पास पहुचा ही था कि खलियारी की तरफ ओवर लोड गिट्टी लोड करके बगैर नम्बर के जा रही डम्फर ने अपने चपेट में ले लिया।

डम्फर की चपेट में आने से महिला की मौके पर ही मौत ही गयी। वही इस दुर्घटना से नाराज लोगो ने सडक को जाम कर दिया और डम्फर के आगे का शीशा तोड़ दिया। वही घटना के घण्टो बाद पहुची पुलिस ने लोगो को समझने के बाद किसी तरह जाम को खुलवाया इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

पड़ोसी के घर से मिली युवती की लाश, पुलिस ने जताया ऑनर किलिंग का शक

इस सड़क दुर्घटना से नाराज लोगो का कहना था कि सुबह पांच बजे के करीब की तीन चार महिलाए टहलने के लिए घर से निकली थी जिनमे एक महिला को ओवर लोड गिट्टी लदी ट्रक ने रौंद दिया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।

इस घटना की सूचना डायल 100  नम्बर लगाया गया लेकिन नही लगा इसके बाद पुलिस चौकी पर जाकर लोगो ने घटना की सूचना दिया लेकिन हल्का नही होने की बात पर कोई नही आया जिससे नाराज लोगो ने सड़क को बांस बल्ली रखकर जाम कर दिया है।

LIVE TV