महिला का अधजला शव मिलने से इलाके में सनसनी, जानें पूरा मामला

रिपोर्ट- कपिल सिंह

बुलंदशहर :- यूपी के बुलंदशहर में अज्ञात महिला की हत्या कर शव को जला हत्यारे फरार हो गए। पुलिस स्वीकार कर रही है कि डैड बॉडी डम्पिंग का मामला है और महिला की हत्या कर शव को बुलंदशहर में फेंककर जलाया गया है।

बुलंदशहर पुलिस अब आसपास के जनपदों की पुलिस के माध्यम से महिला के शव की शिनाख्त कराने में जुटी है । फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बुलंदशहर के बीवी नगर थाना क्षेत्र के बहापुर राजवाहे में पड़ा अज्ञात महिला का ये अधजला शव मिलने से से इलाके में सनसनी फैल गई । आज सुबह ग्रामीणों ने रजवाहे में अधजला शव देखा, तो 100 नंबर पर पुलिस को मामले की सूचना दी।

मौके पर पहुंची बीवी नगर थाना पुलिस और फोरेंसिक विभाग की टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। घटनास्थल के पास एक कड़ा भी बरामद हुआ है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि शव महिला का था। पुलिस अधिकारियों की मानें तो मामला डेड बॉडी डंपिंग का है।

साल 2020 में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी करेंगा Bajaj Chetak , कीमत बेहद ही कम…

पुलिस दावा कर रही है कि बुलंदशहर में किसी महिला के गायब होने की सूचना नहीं है, इसीलिए अब आसपास के जनपदों कि पुलिस से महिला के मिसिंग होने के बारे में जानकारी जुटाकर बरामद अधजले शव की शिनाख्त कराने में जुटी है ।

LIVE TV