साल 2020 में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी करेंगा Bajaj Chetak , कीमत बेहद ही कम…

ऑटोमोबाइल कम्पनी Bajaj ने काफी एक से बढ़कर एक बाइक और या स्कूटी लांच की हैं। देखा जाए तो ग्राहकों को भी पहली पसंद बजाज की अधिक से अधिक पसंद करते हैं। वहीं इलेक्ट्रिक स्कूटर की दिलावरी अब जनवरी 2020 में होना शुरू हो जायेंगी।

 

खबरों के मुताबिक बजाज ऑटो ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘चेतक’ को 16 अक्टूबर 2019 को भारत में पेश किया था। बजाज का यह स्कूटर नए इलेक्ट्रिक डिविजन ब्रैंड अर्बनाइट (Urbanite) के तहत उठाया गया ही। इलेक्ट्रिक स्कूटर होने के बाद भी यह लुक्स के मामले में यह मौजूदा पेट्रोल स्कूटर्स की तुलना में ज्यादा आकर्षित नजर आता है।

ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर सामने आई बड़ी खबर , एक साल के अंदर लाइसेंस को कराना होगा रिन्यू…

जहां नया इलेक्ट्रिक चेतक स्कूटर कंपनी के चाकन प्लांट पर बनाया जायेगा। माना जा रहा है कि इसकी संभावित कीमत 1.30 लाख रुपये से कम हो सकती है। इस स्कूटर को कई फेज में सेल किया जाएगा। अगले साल जनवरी में इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी।बजाज का नया चेतक IP 67 हाई-टेक लीथियम-आयन बैटरी से लैस होगा। इसमें दो ड्राइव मोड्स (eco, sport) दिए गए हैं। इको मोड में यह 95 किलोमीटर तक की दूरी तय करेगा। वहीं, स्पोर्ट मोड में यह स्कूटर 85 किलोमीटर की रेंज देगा। बजाज ने इस स्कूटर में कई सारे प्रीमियम फीचर्स भी शमिल किये हैं। इसमें फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट स्पीडोमीटर लगा है. जिसमें कई तरह ही जानकारियां देखने को मिलती हैं।

दरअसल इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में की-लेस इग्निशन है और यह एप के जरिए फुली कनेक्टेड होगा। स्कूटर के फ्रंट में हेडलैंप्स के करीब एक ओवल LED स्ट्रिप दी गई है। इसमें छह कलर्स के ऑप्शन मिलेंगे। चेतक इलेक्ट्रिक में फार्स्ट चार्जिंग सपॉर्ट नहीं है।

इसकी बैटरी को 5-15 amp सॉकिट से 3-5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकेगा। इतना ही नहीं चेतक इलेक्ट्रिक की बैटरी को रिमूव नहीं किया जा सकता, यानी इसकी बैटरी को स्कूटर से निकालकार कहीं दूसरी जगह चार्ज करने का ऑप्शन नहीं है। वहीं कंपनी का इस स्कूटर के लिए स्वैपिंग स्टेशन लगाने की कोई योजना नहीं है। बायर्स होम चार्जिंग स्टेशन का भी ऑप्शन चुन सकते हैं। देखना होगा जब इसकी कीमत का खुलासा होगा तो क्या यह आम ग्राहकों की पहुंच में आएगा

LIVE TV