नई दिल्ली। दिल्ली के पुलिस आयुक्त को महिला आयोग ने एक महिला कांस्टेबल की शिकायत पर नोटिस भेजा है। दरअसल यह मामला तब सामने आया जब एक महिला कांस्टेबल ने आयोग को शिकायत में पुलिस इंस्पेक्टर एसबी यादव के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया। 24 अन्य महिला पुलिसकर्मियों ने भी इंस्पेक्टर पर यौन शोषण का आरोप लगाया है।
बता दें कि इस मामले में महिला आयोग ने सख्ती दिखाते हुए पुलिस आयुक्त को नोटिस भेजकर पूछा है कि पांच महीने बीत जाने के बावजूद मामले में कोई एफआईआर क्यों नहीं की गई। आयोग ने पुलिस कमिश्नर से सात दिन के अंदर जवाब मांगा है और ऐसा न करने पर एफआईआर दर्ज कराने की बात तक कही है।
आयोग अध्यक्ष स्वाती मालिवाल जयहिंद ने पुलिस आयुक्त आलोक वर्मा से पांच बिंदुओं पर सूचनाएं मांगी हैं। आयोग ने पूछा है, ‘पांच महीने बीत जाने के बावजूद दिल्ली पुलिस ने मामले में शिकायत नहीं दर्ज किए जाने के पीछे क्या कारण है। क्या दिल्ली पुलिस ने मुख्यालय, सभी पुलिस स्टेशनों और कार्यालयों में कानूनी प्रावधान के अनुसार इस तरह के मामले के लिए आंतरिक शिकायत समिति का गठन किया है, यदि हां तो उस संबंध में जानकारी आयोग को दी जाए। क्या वर्तमान शिकायत को इस समिति के पास भेजा गया है, यदि हां तो स्थिति क्या है। दिल्ली पुलिस ने अभी तक क्या कार्रवाई की है?