
देहरादून। बारिश में नगर निगम सीमा व धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में हुए जलभराव से नुकसान पर महापौर और धर्मपुर विधायक विनोद चमोली का पारा चढ़ गया। दीपनगर व सृष्टि विहार में नाले पर अतिक्रमण की वजह से जलभराव होने का मामला उठाते हुए उन्होंने नगर निगम, राजस्व विभाग व एमडीडीए को नाले की संयुक्त पैमाइश कर तीन दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।
शुक्रवार को प्रभावित इलाकों का दौरा करने के बाद महापौर ने प्रशासन, राजस्व, एमडीडीए, सिंचाई विभाग व नगर निगम के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में निगम के पटवारी ने बताया गया कि सृष्टि विहार में नगर निगम की 670 वर्ग मीटर भूमि है और नाले की चौड़ाई जगह-जगह पर अलग-अलग है। अतिक्रमण की वजह से नाला ओवर फ्लो हो रहा।
जैश-ए-मोहम्मद के नए टेप से मचा हड़कंप, निशाने पर मोदी-योगी
महापौर ने बंजारावाला के प्रगति कुंज का मामला उठाकर मुख्य मार्ग से पानी निकासी के लिए तीन दिन में प्रस्ताव बनाकर देने को कहा। साथ ही, आजाद कॉलोनी क्षेत्र में नाले का पानी ओवर फ्लो होने के कारण उन्होंने लोनिवि अधिकारियों को सड़क किनारे पैराफिट बनाने के निर्देश दिए। मेहूंवाला में डेनेज का कार्य पूरा न होने से जलभराव हो रहा। लोनिवि अधिकारियों को निर्देश दिए कि पानी का ढाल शिमला बाईपास की ओर किए जाने का प्लान तैयार किया जाए।
मोथरोवाला में इंद्रपुरी पुल के पास नदी में हो रहे कटाव पर भी उन्होंने नाराजगी जताकर कहा कि वहां दो मकान क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। सिंचाई विभाग के अधिकारियों को नदी में बने टीले को काटकर बहाव ठीक करने को कहा गया। अवैध खनन रोकने के लिए एसडीएम को निर्देश दिया। ब्रह्मपुरी और लोहियानगर में घनी आबादी का जिक्र करते हुए महापौर ने बताया कि वहां कई पुश्ते क्षतिग्रस्त हो गए।
नगर निगम और सिंचाई विभाग को पुश्ते दुरुस्त करने के निर्देश दिए। निगम अधिशासी अभियंता को कब्रिस्तान की टूटी दीवार को तत्काल ठीक कराने को कहा गया। साथ ही, सृष्टि विहार में सीवर लाइन डालने के बाद गड्ढों के चलते हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अफसरों को मार्ग ठीक करने के निर्देश दिए।
RSS चीफ मोहन भागवत को आतंकियों की सूची में शामिल करना चाहती थी कांग्रेस सरकार
लेखपाल की शिकायत की
ब्रह्मपुरी क्षेत्र के लोगों ने महापौर से लेखपाल की शिकायत की। लेखपाल का व्यवहार खराब होने के आरोप लगाए गए तो महापौर ने एसडीएम को जांच के निर्देश दिए।