ममता बनर्जी ने दिया PM मोदी को करारा जवाब, हमें सलाह ना दें,मैं नंदीग्राम चुनाव जीत रही हुँ

पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए तैयारी पार्टीयां खुब कर रही है। वहीं प्रचार के दौरान भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच जुबानी जंग तेज चल रही है। तृणमूल पीएम मोदी के उस बयान पर नाराज हो गई जिसमें उन्होंने कहा था कि ममता नंदीग्राम में हार रही हैं और उन्हें दुसरी जगह से चुनाव लड़ने की तैयारी करनी चाहिए। तृणमूल सुप्रीमो ने पीएम मोदी को करारा जवाब देते हुए कहा कि उन्हें दूसरी सीट से चुनाव लड़ने की पीएम की सलाह लेने की कोई जरूरत नहीं है।

ममता बनर्जी ने बंगाल की एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान कहा, मैं प्रधानमंत्री से कहना चाहती हूं कि पहले अपने गृह मंत्री को नियंत्रित में रखें। फिर हमें नियंत्रित करने की कोशिश करें। हम आपकी पार्टी के सदस्य नहीं हैं कि आप हमें नियंत्रित करेंगे।बनर्जी ने अमित शाह पर आरोप लगाया कि केंद्रीय बलों द्वारा पक्षपातपूर्ण व्यवहार करवा रहे हैं। ममता ने कहा, मैं आपके पार्टी की सदस्य नहीं हूं। मुझे अन्य सीट से लड़ने की सलाह आप ना दें। मैं नंदीग्राम से लड़ी हूं और मैं वहां से जीत रही हुं। 

उलुबेरिया की एक रैली के दौरान बृहस्पतिवार को पीएम मोदी ने कहा था कि बंगाल की जनता ने मन बना लिया है। नंदीग्राम में हार को देखते हुए दूसरी सीट से लड़ना चाहिए। ममता ने अपनी रैली में आरोप लगाया कि चुनाव आयोग नहीं बल्कि अमित शाह करवा रहे हैं।

LIVE TV